अजमेर में दरगाह शरीफ इलाके के पास आज सुबह कई बुलडोजर गरजे तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अजमेर शरीफ दरगाह के अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा और दिल्ली गेट के पास आज नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़े जाने पर वहां तनाव बढ़ने लगा। स्थानीय लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का जमकर विरोध किया जिस कारण उनका पुलिस से झड़प भी हुई। एहतियातन इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद से इलाके में माहौल गर्म बना हुआ है।
#Ajmerdargah #Bulldozeraction #muslimsonbulldozer #ajmerdargahurs2025 #muslimorpoliconajmerdargah